Chhattisgarh Cluster Educational Teachers Association : छत्तीसगढ़ संकुल समन्वयकों ने विधायक भानुप्रतापपुर को सौंपा ज्ञापन ….पढ़े पूरी खबर

Chhattisgarh Cluster Educational Teachers Association :

Chhattisgarh Cluster Educational Teachers Association :  छत्तीसगढ़ संकुल शैक्षिक समन्वयक शिक्षक संघ ब्लाक चारामा ने विधायक भानुप्रतापपुर को ज्ञापन सौंपा।

Chhattisgarh Cluster Educational Teachers Association :  चारामा !  छत्तीसगढ़ संकुल शैक्षिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर संकुल समन्वयकों को अतिशेष की श्रेणी से बाहर रखते हुए युक्तियुक्तकरण से मुक्त रखने के लिए  सावित्री मनोज मंडावी विधायक भानुप्रतापपुर क्षेत्र को ब्लाक चारामा के समस्त संकुल समन्वयकों ने ज्ञापन सौंपा हैं।

अभी शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ के द्वारा 10 बच्चों से कम दर्ज संख्या वाले स्कूलों को, जिनकी दूरी दो शालाओं के एक किलोमीटर से कम हैं तथा एक ही परिसर में संचालित प्राथमिक , माध्यमिक, हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों को युक्तियुक्तकरण के तहत आपस में मर्ज कर रही हैं। स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों को भी नये सेटअप नियमों के अनुसार अतिशेष बनाकर अन्य स्कूलों में पदस्थ किया जायेगा। वर्तमान में छत्तीसगढ़ संकुल शैक्षिक समन्वयक शिक्षक संघ पूरे छत्तीसगढ़ के संकुल समन्वयकों के साथ स्कूल शिक्षा विभाग में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिये दृढ संकल्पित है। संकुल शैक्षिक समन्वयक अपने संकुल शालाओं में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का रोल मॉडल, विभाग के समस्त आनलाईन कार्य, शिक्षकों के पदस्थापना, शिक्षकों की उपस्थिति, शासकीय योजनाओं का सफल कियान्वयन, उच्च कार्यालय से समन्वय स्थापित करना, पालकों व जनप्रतिनिधियों से विभाग का समन्वय स्थापित करना, विषम परिस्थितियों में भी विभाग व शासन के द्वारा दी गई जिम्मेदारी जैसे कोरोना डयूटी, जाति निवास, आयुष्मान कार्ड सहित दूसरे विभागों के कार्यों को गंभीरतापूर्वक करता हैं।

वर्तमान में “स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन का आदेश क्र/एफ 2-24/2024/20-तीन नवा रायपुर दिनांक 02/08/2024 में शालाओं और शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण किये जाने का निर्देश जारी हुआ हैं, जिसमें संकुल शैक्षिक समन्वयक को अतिशेष की श्रेणी में रखा गया है।”

उक्त आदेश के संबंध में छत्तीसगढ़ संकुल शैक्षिक समन्वयक शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय , सविव स्कूल को अपने अपने क्षेत्रों के सांसद और विधायकों के माध्यम से शिक्षा विभाग से सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए मांग करता हैं कि “संकुल शैक्षिक समन्वयकों” को अतिशेष की श्रेणी से बाहर रखते हुए युक्तियुक्तकरण से मुक्त रखने के लिये समर्थन मांगा और मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन और सचिव शिक्षा विभाग को संकुल शैक्षिक समन्वयको के सर्मथन में पत्राचार करने का निवेदन किये हैं।

Chhattisgarh Adani Group : अदाणी समूह ने मनाया छत्तीसगढ़ में अपने सभी संस्थानों में उत्साहपूर्वक  78वां स्वतंत्रता दिवस, समारोह में सराहनीय कार्यों के लिए दिए गए पुरस्कार

Chhattisgarh Cluster Educational Teachers Association :  आज ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के संरक्षक उदय देवांगन, उपाध्यक्ष मिथिलेशकर शर्मा व मनीष तिवारी, संघ के सदस्य लच्छू राम जैन, शिव देवांगन, चिंता राम बनपेला, दिनेश साहू, अशोक यादव, कमलेश गावड़े, रवि श्रीवास्तव, रिकेश्वर साहू, पवन जैन, चिंतामणि यादव, हितेश शोरी और अन्य पदाधिकारी शामिल थे।