दुर्ग (छत्तीसगढ़), 21 जनवरी 2026: दुर्ग जिले के बोरी थाना क्षेत्र के ग्राम दनिया में धार्मिक कथा के दौरान कथा स्थल के समीप रखे धान के पैरावट में अचानक आग लग गई। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दमकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पहुंचने पर पाया गया कि आग पैरावट से बढ़कर कथा स्थल के पंडाल के कुछ हिस्सों तक पहुंच चुकी थी।
चार दमकल गाड़ियों की मदद से अग्निशमन कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई की और पानी के जरिए आग पर काबू पा लिया। आग को पूरी तरह बुझा दिया गया, जिससे इसे आगे फैलने से रोका जा सका और कथा स्थल सहित आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित किया गया।
दमकल विभाग की समय पर प्रभावी कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना टल गई। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि या अन्य नुकसान की सूचना नहीं है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच की जा रही है।