बीजापुर में नक्सलियों ने दिनदहाड़े पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या, पामेड़ थाना क्षेत्र के कावरगट्टा गांव का मामला

Chhattisgarh crime news :

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कावरगट्टा गांव में नक्सलियों ने दिनदहाड़े पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने गांव के खेत में काम कर रहे लोगों के बीच पहुंचकर पूर्व सरपंच भीमा मड़कम पर गोली चलाई। गोली लगते ही भीमा मड़कम की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद नक्सली घटनास्थल से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि भीमा मड़कम आज ही दंतेवाड़ा जिले के बचेली से अपने गांव लौटे थे। इससे पहले भी उन पर नक्सलियों द्वारा हमला किया जा चुका था, लेकिन उस समय वे बच गए थे। इस बार नक्सलियों ने सफल हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है तथा नक्सलियों की तलाश में छापेमारी अभियान चला रही है। घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल है तथा सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग उठ रही है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *