भिलाई में हरिओम इंगोट्स एंड पावर लिमिटेड पर जीएसटी छापेमारी, वित्तीय दस्तावेजों की जांच जारी

भिलाई. भिलाई स्थित हरिओम इंगोट्स एंड पावर लिमिटेड के कार्यालय में सोमवार को जीएसटी विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस अचानक कार्रवाई से कंपनी परिसर में हड़कंप मच गया।

सूत्रों के अनुसार दो अलग-अलग टीमों ने विभिन्न वाहनों से कंपनी पहुंचकर उसे अपने नियंत्रण में लिया। सात जीएसटी अधिकारी कंपनी के कार्यालय में प्रवेश कर दस्तावेजों की जांच शुरू की। टीम ने कंपनी के बिल, जीएसटी रिटर्न, इनवॉइस तथा अन्य वित्तीय रिकॉर्ड की गहन छानबीन की।

दस्तावेजों की भारी मात्रा के कारण जांच सोमवार को पूरी नहीं हो सकी। मंगलवार को भी जीएसटी अधिकारी कंपनी में मौजूद रहकर रिकॉर्ड की जांच जारी रख रहे हैं। जांच का मुख्य ध्यान कर भुगतान, इनपुट टैक्स क्रेडिट तथा संभावित अनियमितताओं पर केंद्रित है।

कंपनी के कर्मचारियों के अनुसार जांच के दौरान कार्यालय का सामान्य परिचालन जारी रहा और जीएसटी टीम ने किसी भी तरह का कार्य बंद नहीं करवाया। कंपनी के मालिक इस समय बाहर गए हुए हैं, लेकिन कर्मचारी जांच में पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। वे आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करा रहे हैं तथा पूछताछ में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

जीएसटी विभाग की ओर से इस छापेमारी तथा जांच के संबंध में अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जांच पूरी होने के बाद ही किसी अनियमितता की पुष्टि या अन्य विवरण सामने आ सकेंगे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *