बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के स्पोर्ट्स एंड कल्चरल मीट कार्यक्रम के समापन के बाद आयोजित भोज में भोजन करने वाले 100 से अधिक रेलवे अधिकारी तथा उनके परिजन फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। प्रभावित लोगों को तत्काल रेलवे केन्द्रीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।
यह तीन दिवसीय स्पोर्ट्स एंड कल्चरल मीट कार्यक्रम बिलासपुर डिवीजन में आयोजित किया गया था, जिसमें बिलासपुर के अलावा रायपुर, नागपुर डिवीजन तथा मोतीबाग सहित जोन के सभी विभागों के अधिकारी और उनके परिजन शामिल हुए थे। कार्यक्रम सेकेरसा ग्राउंड, रेलवे नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट, न्यू रेल क्लब ऑडिटोरियम सहित विभिन्न स्थानों पर चला।
रविवार को कार्यक्रम के अंतिम दिन के समापन के बाद न्यू रेल क्लब ऑडिटोरियम तथा अन्य स्थानों पर भोजन का आयोजन किया गया था। भोजन के कुछ घंटों बाद ही 100 से अधिक लोगों को अचानक उल्टी-दस्त की शिकायत शुरू हो गई। स्थिति को देखते हुए सभी प्रभावितों को तुरंत रेलवे केन्द्रीय चिकित्सालय के इमरजेंसी, आईसीयू तथा वीआईपी वार्ड में भर्ती कराया गया।
डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार और दवाइयां देने के बाद अधिकांश लोगों को छुट्टी दे दी, लेकिन सोमवार को भी एक दर्जन से अधिक अधिकारी तथा उनके परिजन अस्पताल में उपचाररत हैं। आधे से अधिक प्रभावितों ने घर पर ही उपचार कराने की जानकारी दी है।
इसके अलावा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सीनियर डिविजनल जनरल मैनेजर मनोज गुरुमुखी को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनके परिजन भी अस्वस्थ बताए जा रहे हैं।
रेलवे प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है तथा भोजन की गुणवत्ता और व्यवस्था की समीक्षा करने का निर्णय लिया है। प्रभावितों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।