
नवापारा:
FCI गोदाम के पास झपटमारी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गोबरा नवापारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में प्रार्थी रमेश तिवारी, निवासी गोबरा नवापारा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
प्रार्थी ने बताया कि जैन समाज के दिगंबर संतों के आगमन पर आयोजित स्वागत रैली के दौरान भारी भीड़ मौजूद थी। रैली नवापारा थाना से आगे बढ़ते हुए एफसीआई गोदाम के पास विप्र भवन के सामने पहुंची थी। इसी दौरान एक हट्टे-कट्टे युवक ने प्रार्थी की पीछे की जेब से 8,000 रुपये नकद झपट लिए और मौके से फरार होने लगा।
घटना की जानकारी होते ही प्रार्थी ने शोर मचाया और आरोपी का पीछा किया। आसपास मौजूद लोगों और मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों की मदद से आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम निलेश मेश्राम बताया, जो लक्ष्मी नगर सुपेला, भिलाई का निवासी है।
आरोपी को थाना गोबरा नवापारा लाया गया, जहां प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 20/2026 के तहत धारा 304(2) बीएनएस में मामला दर्ज किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। उसके कब्जे से झपटमारी की गई 8,000 रुपये की राशि भी बरामद कर ली गई।
गिरफ्तार आरोपी निलेश मेश्राम पिता स्व. चिंताराम मेश्राम, उम्र 32 वर्ष, निवासी मकान नंबर 176, लक्ष्मी नगर सुपेला, प्रियदर्शिनी स्कूल के पास, जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़) को न्यायिक रिमांड पर रायपुर न्यायालय भेज दिया गया है।