बीजापुर मुठभेड़: अब तक 6 माओवादी ढेर, AK-47 और INSAS समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच पिछले दो दिनों से जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। आज, 18 जनवरी 2026 की दोपहर हुई ताजा भिड़ंत के बाद बल ने 02 और वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद किए हैं। इस अभियान में अब तक कुल 06 माओवादी मारे जा चुके हैं, जिनमें 4 महिला कैडर शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि यह सर्च ऑपरेशन 17 जनवरी से निरंतर जारी है। डीआरजी, कोबरा और एसटीएफ की संयुक्त टीम को नेशनल पार्क एरिया कमेटी के डीवीसीएम दिलीप बेड़जा और अन्य सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिली थी। इसी आधार पर उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के जंगलों में अभियान शुरू किया गया था।

बरामदगी और पहचान मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने अब तक कुल 06 ग्रेडेड हथियार बरामद किए हैं, जिनमें 02 नग AK-47 राइफल, 01 नग INSAS राइफल, 01 नग कार्बाइन और 02 नग .303 राइफल शामिल हैं। मारे गए माओवादियों में से चार की पहचान प्रमुख कैडरों के रूप में हुई है:

  1. दिलीप बेड़जा (DVCM, नेशनल पार्क एरिया कमेटी)
  2. माड़वी कोसा (ACM)
  3. लक्खी मड़काम (ACM)
  4. राधा मेट्टा (पार्टी सदस्य)

शेष 02 माओवादियों की शिनाख्त की प्रक्रिया फिलहाल जारी है। बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पट्टिलिंगम ने कहा कि सुरक्षा बल क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के संकल्प के साथ लगातार निर्णायक कार्रवाई कर रहे हैं। वर्तमान में आसपास के सघन जंगली इलाकों में सर्चिंग अभियान सतत रूप से जारी है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *