बीजापुर मुठभेड़: कुख्यात नक्सली दिलीप बेडजा सहित चार नक्सली मारे गए, नेशनल पार्क क्षेत्र अब लगभग नक्सल मुक्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने कुख्यात नक्सली दिलीप बेडजा सहित चार नक्सलियों को मार गिराया है। डिप्टी सीएम एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता बताया है।

उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों की ताकत और सटीक रणनीति के कारण यह ऑपरेशन सफल रहा। मुठभेड़ से पहले दिलीप बेडजा को आत्मसमर्पण करने और मुख्यधारा में लौटने के लिए कई बार समझाया गया, लेकिन उसने हिंसा का रास्ता नहीं छोड़ा। मजबूरी में सुरक्षाबलों को कार्रवाई करनी पड़ी।

गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि इस सफलता के बाद नेशनल पार्क क्षेत्र अब लगभग नक्सल मुक्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नक्सलवाद के खिलाफ पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। आने वाले समय में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे, ताकि बस्तर अंचल में स्थायी शांति और विकास सुनिश्चित हो सके।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव पर विजय शर्मा का बयान
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया कल से शुरू हो रही है। इस पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि कार्यकारी अध्यक्ष के संदर्भ में अंतिम निर्णय अभी बाकी है। इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे और प्रधानमंत्री मोदी का मार्गदर्शन पार्टी को प्राप्त होगा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *