प्रयागराज। माघ मेले के मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर प्रयागराज के संगम में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। मेला प्रशासन के अनुसार सुबह 8 बजे तक 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा ली है।
प्रशासन को उम्मीद है कि मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर आज करीब 3 करोड़ श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच सकते हैं। सुबह 7 बजे तक 75 लाख और सुबह 4 बजे तक 50 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। इससे पहले शनिवार को लगभग डेढ़ करोड़ श्रद्धालु संगम स्नान के लिए आए थे।
भीड़ उम्मीद से अधिक होने के कारण धूप निकलने के साथ संख्या और बढ़ने की संभावना है। मेला क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यूपी एटीएस की गश्ती टीमें तैनात हैं और मेटल डिटेक्टर के साथ कड़ी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार खुद स्नान घाट पर मौजूद रहे और श्रद्धालुओं को स्नान के बाद घाट से हटने की अपील करते रहे ताकि दूसरों को भी स्नान का अवसर मिल सके। उनके साथ एडिशनल सीपी अजय पाल शर्मा भी मौजूद थे।
प्रयागराज के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि मौनी अमावस्या के मद्देनजर व्यापक व्यवस्था की गई है। स्नान के बाद श्रद्धालुओं की निकासी सुचारू रूप से हो रही है। पार्किंग क्षेत्रों में गाड़ियों की आवाजाही भी नियोजित तरीके से चल रही है। अब तक श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा है।