रायपुर, 12 जनवरी 2026: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार देर रात गैंगवार की घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। इस वारदात में आदित्य कुर्रे नामक युवक की मौत हो गई, जबकि अभय सारथी नामक एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल अभय सारथी को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल (मेकाहारा अस्पताल) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने से पहले पूरे इलाके की स्ट्रीट लाइटें बंद कर दी थीं और फिर पूर्व नियोजित तरीके से हमला किया। सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों के दोनों युवकों को दौड़ाकर चाकू से हमला करते हुए देखा जा सकता है।
वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। तेलीबांधा पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जांच टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है। इस घटना से स्थानीय निवासियों में भय का माहौल है तथा इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।