नवा रायपुर में बनेगी ‘चित्रोत्पला फिल्म सिटी’, 21 जनवरी को सीएम साय करेंगे भूमिपूजन



रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित ‘चित्रोत्पला फिल्म सिटी’ के निर्माण कार्य की शुरुआत जल्द होने जा रही है। नवा रायपुर अटल नगर के माना-तूता क्षेत्र में राज्योत्सव स्थल के समीप लगभग 100 एकड़ भूमि पर इसका निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 21 जनवरी को फिल्म सिटी के निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन करेंगे, जिसके बाद निर्माण कार्य में तेजी आएगी।

फिल्म सिटी का निर्माण पीपीपी मॉडल पर मुंबई की इंद्रदीप इन्फ्रा इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा किया जाएगा। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल और कंपनी के बीच इस संबंध में अनुबंध हो चुका है। परियोजना में कंपनी द्वारा 250 करोड़ रुपए और केंद्र सरकार द्वारा 150 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा, जबकि राज्य सरकार भूमि उपलब्ध करा रही है। कुल मिलाकर फिल्म सिटी में लगभग 400 से 500 करोड़ रुपए के निवेश की संभावना जताई जा रही है।

नवा रायपुर में फिल्म सिटी के निर्माण से फिल्म मेकिंग और फिल्म टूरिज्म के क्षेत्र में नई संभावनाएं खुलेंगी। इससे छत्तीसगढ़ी फिल्मों, नाटकों और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही आसपास बसाहट, निवेश और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों में भी वृद्धि होगी। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने फिल्म सिटी और पर्यटन विकास के लिए 150 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है।

फिल्म सिटी में शूटिंग और फिल्म निर्माण के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। यहां स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, जेल, फूड कोर्ट और रेस्टोरेंट जैसे स्थायी और अस्थायी सेट तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा तालाब, उद्यान, नदी, पर्वत सहित विभिन्न आउटडोर लोकेशन विकसित की जाएंगी। फिल्म निर्माताओं और कलाकारों के ठहरने के लिए आवासीय व्यवस्था के साथ स्टूडियो, प्री प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन के लिए अलग भवन भी बनाए जाएंगे।

छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के प्रबंध संचालक विवेक आचार्य ने बताया कि नवा रायपुर में फिल्म सिटी निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों 21 जनवरी को भूमिपूजन किया जाना प्रस्तावित है। इसके तहत आउटडोर शूटिंग स्पेस, कन्वेंशन सेंटर और अन्य आवश्यक अधोसंरचनाओं का निर्माण भी किया जाएगा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *