रायपुर। राजधानी रायपुर में एक कपड़ा कारोबारी से 46 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने ट्रांसपोर्ट कारोबार में पार्टनर बनाने का झांसा देकर कारोबारी से किस्तों में रकम ली और बाद में घर बेचकर फरार हो गए। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
पीड़ित कारोबारी राजेश तलरेजा ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने करीब तीन साल की अवधि में कुल 96 लाख 33 हजार रुपये लिए थे, जिसमें से 50 लाख 7 हजार रुपये वापस किए गए, जबकि शेष 46 लाख रुपये नहीं लौटाए गए।
शिकायत के अनुसार बलवीर सिंह सेंस, शबनम खान और नवनीत कौर ने वर्ष 2001 से 2004 के बीच ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में साझेदारी का लालच देकर 21 किश्तों में यह रकम ली। आरोपियों ने न तो कारोबारी को पार्टनर बनाया और न ही पूरी राशि वापस की। जब पीड़ित ने अपनी शेष रकम की मांग की तो तीनों आरोपी अपना घर बेचकर रायपुर से फरार हो गए।
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि कारोबारी ने पैसे वापस पाने के लिए कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी टालमटोल करते रहे और अंततः फरार हो गए।
सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।