जनदर्शन में मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल, दिव्यांगजनों को मिली बड़ी राहत…

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों की समस्याओं का त्वरित और संवेदनशील समाधान किया। इस अवसर पर जरूरतमंद दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राइसिकल, व्हीलचेयर और श्रवण यंत्र प्रदान किए गए, जिससे उनके जीवन में नई सुविधा और आत्मनिर्भरता का संचार हुआ।

जनदर्शन में आरंग से आए भारत साहू को बैटरी चालित ट्राइसिकल प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि अब उन्हें आवागमन के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। पहले किसी के समय मिलने पर ही बाहर जा पाते थे, जिससे उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। बैटरी ट्राइसिकल मिलने से उनका जीवन अब पहले से कहीं अधिक सहज हो गया है।

इसी तरह खमतराई, रायपुर निवासी जीवन दास मानिकपुरी, जिनका पैर बचपन से पोलियोग्रस्त है, को भी बैटरी ट्राइसिकल प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि जनदर्शन में उनकी समस्या का तत्काल समाधान हुआ। इस सहायता से उनकी दैनिक दिनचर्या आसान हो जाएगी।

मुख्यमंत्री ने रायपुर के मोवा निवासी चंदू यादव को ट्राइसिकल और सुमन साहू को व्हीलचेयर प्रदान की। सहायता उपकरण पाकर दोनों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

जनदर्शन के दौरान रायपुर निवासी सागर नायक और उमेश पटेल को श्रवण यंत्र भी प्रदान किए गए। सागर नायक ने बताया कि कुछ समय से उनकी श्रवण क्षमता पूरी तरह समाप्त हो गई थी, लेकिन कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण वे श्रवण यंत्र नहीं खरीद पा रहे थे। समस्या सामने आते ही मुख्यमंत्री ने तत्काल श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया।

श्रवण यंत्र मिलने पर उमेश पटेल ने कहा कि उन्हें फिर से सुनने की क्षमता प्राप्त हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता और त्वरित सहायता के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *