
रायपुर और दुर्ग में स्पा सेंटरों से जुड़ी अवैध गतिविधियों की शिकायतों के बाद बिलासपुर पुलिस ने भी सतर्कता दिखाते हुए कार्रवाई की। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में संचालित कई स्पा सेंटरों पर छापेमारी कर नियमों का पालन नहीं करने वाले चार स्पा सेंटर संचालकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
CSP निमितेष ने सिंह के अनुसार, सिविल लाइन क्षेत्र में चल रहे कुछ स्पा सेंटरों से अनियमित और संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इन केंद्रों में काम कर रहे स्टाफ से जुड़ी गतिविधियों और बाहरी लोगों की लगातार आवाजाही को लेकर भी सूचना मिली थी।

मंगलवार शाम पुलिस टीम ने 36 मॉल स्थित एक्वा स्पा, व्यापार विहार के एसीसी स्पा, भारतीय नगर के दर्शना स्पा, मैग्नेटो मॉल के पास एलिमेंट्स स्पा और महाराणा प्रताप चौक स्थित एक्वा-2 स्पा में जांच की।
जांच के दौरान स्टाफ विवरण, ग्राहकों की एंट्री रजिस्टर, पहचान पत्र, लाइसेंस और अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच की गई। कुछ स्पा सेंटरों में तय नियमों का पालन नहीं पाया गया, जिस पर संबंधित संचालकों को थाने लाकर कार्रवाई की गई।

जांच के बाद अविनाश लहरे (33), ऋषभ सारथी (20), मोहम्मद मोइन खान (33), मनीष जोशी (28) और अमन सेन (23) के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। पुलिस ने निर्देश दिए हैं कि आगे नियमों का पालन नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।