रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ ने इंद्रावती भवन, नवा रायपुर में आयोजित नवा रायपुर प्रीमियर लीग (एनपीएल) में कर्मचारियों की भागीदारी हेतु प्रति वर्ष की तरह अनुमति प्रदान करने की मांग की है।
संघ की ओर से मुख्य सचिव सह-संयोजक एवं अध्यक्ष विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ को संबोधित पत्र में कहा गया है कि नवा रायपुर प्रीमियर लीग का नया आयोजन 13 जनवरी 2026, मंगलवार से शुरू हो रहा है। इस आयोजन में मंत्रालय, विभागाध्यक्ष एवं नवा रायपुर स्थित विभिन्न विभागों के कर्मचारी-अधिकारी भाग लेते हैं। खेल आयोजन को प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग भी अपना समय देकर कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हैं।
इस वर्ष कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय गुरु खुशवंत साहेब मंत्री छ.ग. शासन, श्री ईद कुमार साहू विधायक अभनपुर एवं नवीन मारकंडेय पूर्व विधायक आरंग के करकमलों से होगा। समापन समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के माननीय उप मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगण शामिल होंगे।
पत्र में अपील की गई है कि संयुक्त मोर्चा द्वारा आयोजित क्रिकेट, बैडमिंटन एवं कैरम प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु विभागीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों को अनुमति प्रदान की जाए। पत्र पर संघ के महासचिव संजीव कुमार वर्मा, सह-संयोजक एवं अध्यक्ष विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ तथा अन्य पदाधिकारियों के हस्ताक्षर हैं।