आरंग: नशे में धुत ड्राइवर की लापरवाही से स्कूल वाहन की ट्रक से टक्कर, कई बच्चे घायल; प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप

आरंग। रायपुर जिले के आरंग क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। ग्राम उमरिया स्थित वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल की बस ने तेज रफ्तार में आगे चल रहे ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार कई स्कूली बच्चे घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार बस का चालक और उसका सहायक दोनों शराब के नशे में थे। नशे की हालत में चालक ने बस को तेज गति से चलाया, जिससे नियंत्रण खो बैठा और बस ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी। बस महासमुंद एवं आरंग क्षेत्र के बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी।

हादसे के बाद स्कूल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही सामने आई। घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाने के बजाय उन्हें स्कूल परिसर में ले जाया गया। इस संवेदनहीन रवैये से परिजनों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। परिजनों ने प्रबंधन पर बच्चों की जान जोखिम में डालने तथा नशे में धुत चालक को वाहन सौंपने का गंभीर आरोप लगाया।

ग्रामीणों एवं परिजनों ने दोषी चालक तथा स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलते ही आरंग पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस घायलों की स्थिति का जायजा ले रही है। स्कूल प्रबंधन इस मामले में कोई टिप्पणी करने से बच रहा है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *