कबाड़ यार्ड में चल रहा था डीजल चोरी का खेल, पुलिस की दबिश में 1,080 लीटर अवैध डीजल बरामद

धरसीवा। सिलतरा चौकी पुलिस ने ट्रकों से डीजल चोरी कर अवैध भंडारण करने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कबाड़ी उमेश साव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने धनेली स्थित उसके यार्ड में छापा मारकर एक लाख रुपये से अधिक कीमत का डीजल जब्त किया है। आरोपी कबाड़ की आड़ में ट्रकों से डीजल निकालकर उसे ड्रमों में संग्रहित कर रहा था।

पुलिस को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि उमेश साव ट्रकों से चोरी-छिपे डीजल निकलवाकर अवैध रूप से जमा कर रहा है, लेकिन पुख्ता जानकारी के अभाव में कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। सोमवार शाम मुखबिर से सूचना मिली कि धनेली विधानसभा रोड स्थित दुर्गा ट्रेडर्स नामक यार्ड में भारी मात्रा में डीजल रखा गया है।

सूचना मिलते ही सिलतरा पुलिस सहायता केंद्र से पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। तलाशी के दौरान टीन शेड के नीचे रखे छह प्लास्टिक ड्रमों में डीजल भरा हुआ मिला। पूछताछ के दौरान आरोपी डीजल से संबंधित कोई वैध कागजात पेश नहीं कर सका और संतोषजनक जवाब भी नहीं दे पाया।

गवाहों की मौजूदगी में पंचनामा तैयार कर जांच की गई। प्रत्येक ड्रम में करीब 180 लीटर डीजल पाया गया। इस तरह कुल 1,080 लीटर डीजल बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 1,00,440 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने पूरा डीजल जब्त कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी उमेश साव पिता लखन लाल साव, उम्र 53 वर्ष, निवासी हर्षित विहार कॉलोनी उरकुरा, थाना खमतराई के खिलाफ धारा 287 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *