हिंगोरा सिंह
Ambikapur latest news : चरित्र शंका पर विवाद होने पर आरोपी द्वारा अपनी पत्नी को लकड़ी के फराही से की थी हत्या
Ambikapur latest news : अंबिकापुर ! सरगुजा पुलिस द्वारा गंभीर अपराधों मे शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का सीताराम मांझी निवासी दलदलीपारा वंदना थाना सीतापुर द्वारा दिनांक 10/08/24 कों थाना सीतापुर, रिपोर्ट दर्ज कराया,की आवेदक दलदलीपारा , कोट, बंदना में निवास कर खेती किसानी का कार्य करता हैं कि आवेदक के लड़के राजकुमार का लक्ष्मी कुमारी से प्रेम सम्बन्ध होने से साथ में रहकर पति पत्नी के रूप से एक साथ रहकर निवास कर रहे थे, कि घटना दिनांक 10/08/24 कों प्रार्थी अपने लड़के राजकुमार कों घर खेती किसानी के काम के लिए बुलाने गया था जो प्रार्थी लड़के के घर के अंदर जाकर देखा तो लक्ष्मी कुमारी मौक़े पर मृत हालत में पड़ी हुई थी खून निकला हुआ था, जो अपने लड़के राजकुमार से पूछताछ करने पर बताया कि पत्नी से लड़ाई झगड़ा होने पर लकड़ी के फराही से हत्या कर दिया हैं, आवेदक की रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 251/24 धारा 103(1) बी. एन. एस. कायम कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर शव पंचनामा कर मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किये गए, एवं मामले के आरोपी राजकुमार मांझी कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा पूछताछ में अपना नाम राजकुमार मांझी उम्र 30 वर्ष निवासी दलदलीपारा कोट, वंदना थाना सीतापुर का होना बताया आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर बताया कि घटना दिनांक कों मृतिका लक्ष्मी कुमारी से चरित्र शंका की बात पर लड़ाई झगड़ा होने पर आरोपी राजकुमार द्वारा लकड़ी के फराही से मृतिका के सिर और पीठ में गंभीर हमला कर हत्या कर दिया हैं, आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त लकड़ी का फराही जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से मामले के आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं।
Ambikapur latest news : सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक प्रदीप जॉन लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक शिवचरण साहू, आरक्षक रुपेश महंत, आलोक गुप्ता, परमीत भगत मनोहर पैकरा, धनकेश्वर यादव शामिल रहे।