‘बस 20 रुपए की आधा ग्लास शराब पी है’….जब  सरगुजा के प्राइमरी स्कूल में नशे में पहुंचा शिक्षक, जानें फिर क्या हुआ

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मैनपाट ब्लॉक के वंदना प्राइमरी स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंच गया। शिक्षक की इस लापरवाही का वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, प्राइमरी स्कूल बालक वंदना में पदस्थ शिक्षक राज प्रताप सिंह शुक्रवार को नशे की हालत में स्कूल आए थे। उन्होंने खुद स्वीकार किया कि उन्होंने 20 रुपये में आधा गिलास देसी शराब पी थी। नशे की हालत में शिक्षक ठीक से बातचीत भी नहीं कर पा रहे थे। स्कूल में उस समय पहली से पांचवीं कक्षा तक के छात्र मौजूद थे और पूरी जिम्मेदारी उसी शिक्षक पर थी, क्योंकि हेडमास्टर अवकाश पर थीं और एक अन्य शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे थे।

ग्रामीणों को जब शिक्षक के नशे में होने की जानकारी मिली तो उन्होंने स्थानीय पत्रकारों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पत्रकारों के सामने भी शिक्षक ने शराब पीने की बात स्वीकार की। अपनी गलती मानते हुए शिक्षक खुद को सजा देने के लिए उठक-बैठक करते भी नजर आए। स्कूल में 60 से अधिक छात्र दर्ज हैं, हालांकि शुक्रवार को उपस्थिति कम बताई जा रही है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए मैनपाट के विकासखंड शिक्षा अधिकारी योगेश शाही ने कहा कि इस तरह की घटनाएं विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं। शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी संबंधित शिक्षक के खिलाफ शराब पीने की शिकायत मिली थी, जिस पर नोटिस जारी किया गया था और सीएससी से रिपोर्ट भी मंगाई गई थी।

बीईओ ने स्पष्ट किया कि वीडियो में शिक्षक द्वारा शराब सेवन की बात स्वीकार करना सामने आया है, इसलिए इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *