हिजाब विवाद पर AIMIM नेता इम्तियाज जलील का तीखा बयान, मुस्लिम महिलाओं को गलत नीयत से छूने वाले का हाथ काटने की दी चेतावनी

जालना। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने हिजाब विवाद को लेकर तीखा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति मुस्लिम महिलाओं को गलत नीयत से छूने की कोशिश करेगा तो उसका हाथ काट दिया जाएगा।

जालना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए जलील ने कहा कि सत्ता और विपक्ष की कई पार्टियां खुद को धर्मनिरपेक्ष बताती हैं लेकिन गुंडों और आपराधिक तत्वों का समर्थन करती हैं जबकि मुसलमानों के हक में खड़े होने से कतराती हैं।

जलील का यह बयान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक महिला का हिजाब हटाने की घटना तथा उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद की इस पर दी गई टिप्पणी के बाद आया है।

जलील ने महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री तथा शिवसेना नेता संजय शिरसाट के बयान पर भी तंज कसा। शिरसाट ने मकर संक्रांति का हवाला देकर AIMIM के पतंग चुनाव चिन्ह पर रोक लगाने की मांग की थी। जलील ने कहा कि यदि ऐसा है तो शिवसेना और बीजेपी नेताओं को भी अगले एक महीने तक घड़ी नहीं पहननी चाहिए। यह बयान महायुति की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के घड़ी चुनाव चिन्ह पर कटाक्ष माना जा रहा है। जलील जालना नगर निगम चुनाव में AIMIM के 17 उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *