Balodabazar Latest News : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजेश अवस्थी ने ग्राम करमदा का लिया जायजा
Related News
Balodabazar Latest News : बलौदाबाजार ! बलौदाबाजार जिले के ग्राम करमदा में अचानक बड़ी संख्या में लोगों को उल्टी दस्त प्रारंभ हो गया और देखते ही देखते गाँव में लगभग चालीस से भी ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ गये। डायरिया की सूचना मिलते ही डाक्टरों की टीम ने तत्काल डा अभिजीत बैनर्जी के नेतृत्व में वहाँ केम्प लगाया और लोगों को ईलाज कर स्थिति को कंट्रोल किया।
वही जिले में लगातार डायरिया फैलने से स्वास्थ्य विभाग परेशान नजर आ रहा है वही कलेक्टर दीपक सोनी ने स्वास्थ्य विभाग को लगातार मुस्तैद रहने कहा है। ग्राम करमदा के 10 से अधिक मरीज को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बाकी का ईलाज गाँव में केम्प लगाकर किया जा रहा है। गाँव वालों ने बताया कि नलजलयोजना के तहत जो पानी सप्लाई हो रहा है उसका पाईप जगह जगह से लीकेज है और यही गंदा पानी लोगों ने पिया है जिसके बाद गाँव के सभी बोर बंद कर दिया गया है वही पानी टैंकर से गाँव में पानी सप्लाई किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजेश अवस्थी ने गाँव करमदा का दौरा किया और लोगों को साफ सफाई रखने के साथ ही पानी उबालकर पीने निर्देश दिया इसके साथ ही गाँव में पानी के टैंकर की व्यवस्था भी जनपद पंचायत व नगरपालिका द्वारा करवाई गई साथ ही जब तक स्थिति नियंत्रण में नहीं आता है नल का पानी पीने से मना किया गया है।
डा अभिजीत बैनर्जी ने बताया कि कल शाम से डायरिया के मरीज आ रहे सभी का गाँव में कैम्प लगाकर ईलाज कर रहे हैं पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध है और स्थिति नियंत्रण में है। लगभग नौ मरीजों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है वही लोगों को उबालकर पानी पीने की सलाह दी जा रही है। और कोटवार के माध्यम से मुनादी भी करवाई जा रही है। मै जिले के सभी गाँव वालों से अपील करूँगा कि सफाई बरते और पानी उबालकर पीयें साथ ही यदि उल्टी दस्त हो तो शासकीय चिकित्सा विभाग से संपर्क करे।
Balodabazar Latest News : ग्राम करमदा में डायरिया फैलने की सूचना पर बलौदाबाजार विधायक राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कलेक्टर से जानकारी लेकर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने निर्देश दिया है।