झांसी। जिले में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे गोलगप्पे खा रहे लोगों को कुचल दिया और ठेले समेत नहर में जा गिरा। इस हादसे में ट्रक चालक सहित छह लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
पुलिस के अनुसार अब तक नहर से दो शव बरामद किए गए हैं, जबकि अन्य की तलाश जारी है। हादसा थाना चिरगांव और बड़ागांव की सीमा पर पारीछा नहर के पास हुआ। बताया गया है कि लोहे की चद्दर लादकर झांसी की ओर जा रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़े गोलगप्पे के ठेले को चपेट में ले लिया। इसके बाद ट्रक ठेले समेत नहर में जा गिरा।
घटना इतनी भयावह थी कि मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई हैं।
फिलहाल मृतकों की संख्या को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि राहत एवं बचाव कार्य पूरा होने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी। मामले की जांच जारी है।