भोपाल। मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। प्रदेश के उत्तरी इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है, जबकि 25 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है। हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा, जहां पारा 4 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार, 27 दिसंबर को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रहा है। इसका असर मध्य प्रदेश में अगले 2 से 3 दिनों के भीतर देखने को मिलेगा। ऐसे में नए साल की शुरुआत भी प्रदेशवासियों को तेज ठंड के बीच करनी पड़ सकती है।

वर्तमान हालात की बात करें तो एमपी का उत्तरी हिस्सा कोहरे की चपेट में है। जबलपुर, ग्वालियर, रीवा और सागर संभाग के कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिल रहा है।
तापमान के आंकड़ों पर नजर डालें तो पचमढ़ी में बुधवार-गुरुवार की रात सबसे ठंडी रही, जहां न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राजगढ़ में 5 डिग्री, रीवा में 5.4 डिग्री, शाजापुर के गिरवर में 5.5 डिग्री और शहडोल के कल्याणपुर में 5.7 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। शिवपुरी में पारा 6 डिग्री, नौगांव में 6.4 डिग्री रहा। वहीं ग्वालियर, खजुराहो और दतिया में 7 डिग्री, इंदौर और उमरिया में 7.5 डिग्री तथा भोपाल में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।