सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली दोनों ही भारतीय क्रिकेट के दिग्गज हैं. सचिन ने अपने 20 से ज्यादा साल के करियर में कई रिकॉर्ड बनाए. जिसमें से कई रिकॉर्ड कोहली ब्रेक कर चुके हैं. अब सचिन का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड किंग कोहली के निशाने पर है.
विराट कोहली अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं. वो टेस्ट और टी20 को अलविदा कह चुके हैं और अब पूरा फोकस वनडे विश्व कप 2027 खेलने पर है. माना जा रहा है कि 2027 का वर्ल्ड कप खेलकर कोहली वनडे से भी रिटायरमेंट ले लेंगे. विश्व कप की तैयारियों में जुटे कोहली घरले क्रिकेट भी खेल रहे हैं. वो 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में उतरे और पहले ही मैच में शतक ठोक ये बता दिया कि कोहली कितने खास खिलाड़ी हैं. उनके पास जबरदस्त फॉर्म है.


कोहली ने दिल्ली के लिए 3 छक्के 12 चौकों की मदद से 131 रन बनाए. इस पारी के दम पर विराट ने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेजी से 16,000 रन बनाने के मामले में दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. सचिन को यहां तक पहुंचने में 391 पारियां लगी थीं, जबकि विराट ने सिर्फ 330वीं पारी में यह कमाल कर दिखाया. अब कोहली सचिन का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 3 कदम दूर हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या है ये रिकॉर्ड.

आखिर क्या है ये वर्ल्ड रिकॉर्ड?
विराट कोहली सचिन का जो वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से 3 कदम दूर हैं वो लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक का विश्व रिकॉर्ड है, जो फिलहाल क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है, लेकिन अब यह रिकॉर्ड पूरी तरह सुरक्षित नहीं दिख रहा, क्योंकि विराट कोहली गजब के फॉर्म में चल रहे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दमदार वापसी करते हुए पहले ही मैच में शतक ठोक ये बता दिया कि उनकी रन बनाने की भूख अभी खत्म नहीं हुई है.
सचिन के नाम 60 शतक
सचिन तेंदुलकर ने लिस्ट ए क्रिकेट में कुल 60 शतक लगाए थे. उन्होंने यह उपलब्धि 538 पारियों में हासिल की थी, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है. अब विराट इसके बेहद करीब हैं. कोहली 330 पारियों में 58 शतक जड़ चुके हैं. आंकड़ों के लिहाज से देखें तो कोहली सचिन की बराबरी करने से महज 2 शतक और इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 3 शतक दूर हैं.
क्यों मुश्किल है ये वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटना?
हालांकि, यह राह इतनी आसान भी नहीं है. विराट लिस्ट एक कम खेलते हैं. मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में वो शायद 2 ही मैच खेलेंगे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वो सचिन का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड कब तक तोड़ पाएंगे. कोहली को अगर ये रिकॉर्ड ब्रेक करना है तो उ्हें कम से कम 3 लिस्ट ए मैच और खेलना होंगे और सभी में शतक लगाना होगा, तभी ये संभव होगा.