रायपुर। यदि आप छत्तीसगढ़ में रहते हैं और आज कहीं जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सर्व समाज की ओर से आज 24 दिसंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया गया है, जिसका असर राजधानी रायपुर सहित कांकेर और अन्य जिलों में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है।
बंद के चलते रायपुर के हृदय स्थल जयस्तंभ चौक में नाश्ते की दुकानें बंद रहीं। वहीं छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी जयस्तंभ चौक पहुंचे। इस बंद को गायत्री परिवार, आर्ट ऑफ लिविंग सहित विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं का समर्थन प्राप्त है।
बताया गया है कि यह बंद बीते सप्ताह कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में कथित धर्मांतरण के मामलों, उसके विरोध में हुई हिंसक घटनाओं और प्रशासनिक भेदभाव के आरोपों के विरोध में बुलाया गया है। सर्व समाज छत्तीसगढ़ के इस आह्वान को छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने भी समर्थन देने की घोषणा की है।