दिल्ली: घने कोहरे और स्मॉग से विजिबिलिटी घटी, AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में

नई दिल्ली, 22 दिसंबर 2025। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में सोमवार सुबह जहरीली हवा के साथ शुरू हुई। शहर में कोहरे और स्मॉग की मोटी परत छाई हुई है, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। कम दृश्यता के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ानें पिछले कई दिनों से प्रभावित हैं और प्रतिदिन 50 से अधिक उड़ानें या तो रद हो रही हैं या देरी से चल रही हैं।

एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (सीएक्यूएम) ने एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रेप) के स्टेज IV के तहत सभी उपाय लागू कर रखे हैं। इसके बावजूद हवा की गुणवत्ता दमघोंटू बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई पहले से थोड़ा सुधार दिखा रहा है, लेकिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है। कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया।

सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार सुबह सात बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 377 रहा। आनंद विहार में 402, बवाना में 408, बुराड़ी में 341, चांदनी चौक में 376, द्वारका में 386, आईटीओ में 370, जहांगीरपुरी में 402, मुंडका में 400, नरेला में 418, विवेक विहार में 388 और वजीरपुर में 408 एक्यूआई दर्ज किया गया।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *