होजाई। असम के होजाई जिले में शनिवार तड़के सैरंग–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के एक झुंड से टकरा गई। इस हादसे में सात हाथियों की मौत हो गई, जबकि एक हाथी का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में ट्रेन का इंजन और पांच कोच भी पटरी से उतर गए। हालांकि, किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।
यह हादसा सुबह करीब 2.17 बजे चांगजुराई गांव के पास हुआ। प्रारंभिक तौर पर आठ हाथियों के मारे जाने की जानकारी सामने आई थी, लेकिन बाद में पुष्टि हुई कि एक हाथी का बच्चा जीवित है और उसका इलाज जारी है।
नगांव के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर सुहास कदम ने बताया कि इलाके में घने कोहरे के कारण दृश्यता कम थी, जिससे हादसे की आशंका बढ़ गई। मृत हाथियों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है, जबकि घायल हाथी का उपचार स्थानीय पशु चिकित्सकों की देखरेख में किया जा रहा है।
नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि यह दुर्घटना गुवाहाटी से करीब 126 किलोमीटर दूर लुमडिंग डिवीजन के अंतर्गत जमुनामुख–कांपुर सेक्शन में हुई। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह क्षेत्र अधिकृत हाथी कॉरिडोर नहीं है।
अधिकारियों के अनुसार, हाथियों का झुंड अचानक रेलवे ट्रैक पर आ गया था। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए, लेकिन ट्रेन रुक नहीं सकी और टक्कर हो गई। वन विभाग ने बताया कि मृत हाथियों का अंतिम संस्कार घटनास्थल के पास ही किया जाएगा।