नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर एक यात्री ने एअर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अंकित दीवान नाम के यात्री का आरोप है कि पायलट कैप्टन वीरेंद्र ने न केवल उनके साथ बदसलूकी की, बल्कि शारीरिक हमला भी किया, जिसमें वे घायल हो गए। सोशल मीडिया पर घटना से जुड़े वीडियो और तस्वीरें सामने आने के बाद मामला चर्चा में आ गया है।
पीड़ित यात्री का कहना है कि घटना के दौरान उनकी 7 वर्षीय बेटी भी मौजूद थी, जिसने अपने पिता के साथ हुई मारपीट को देखा। इसके बाद से बच्ची सदमे में है। यात्री ने दावा किया कि इस घटना के कारण उनकी पूरी छुट्टी बर्बाद हो गई और पूरा परिवार मानसिक तनाव में है।
अंकित दीवान ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा जांच के लिए स्टाफ लाइन से जाने को कहा गया था, क्योंकि उनके साथ 4 महीने का बच्चा स्ट्रोलर में था। इसी दौरान स्टाफ के लाइन तोड़ने पर जब उन्होंने आपत्ति जताई, तो पायलट नाराज हो गए और कथित तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसके बाद कहासुनी बढ़ गई और पायलट ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें चोट आई और खून निकल आया।
मामले के सामने आने के बाद एअर इंडिया एक्सप्रेस ने आधिकारिक बयान जारी कर खेद जताया है। एयरलाइन ने बताया कि आरोपी पायलट को तत्काल प्रभाव से सभी आधिकारिक जिम्मेदारियों से हटा दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।