नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। नारायणपुर जिले में ‘पूना मारगेम – पुनर्वास से पुनर्जीवन’ योजना के अंतर्गत 11 माओवादी कैडरों ने हथियारों और हिंसा का त्याग करते हुए समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया है। आत्मसमर्पण करने वालों में 6 पुरुष और 5 महिला नक्सली शामिल हैं, जिन पर कुल 37 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

सभी नक्सलियों ने नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया के समक्ष आत्मसमर्पण किया। सरेंडर करने वाले कैडरों में 3 मिलिट्री कंपनी स्तर के सदस्य, एक एसीएम और 7 पीएम शामिल हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2025 के दौरान अब तक नारायणपुर जिले में कुल 298 माओवादी कैडर आत्मसमर्पण कर चुके हैं। सरकार की पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पित सभी नक्सलियों को 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक सौंपा गया।