दिपेश रोहिला
Pathalgaon Civil Hospital : पत्थलगांव सिविल अस्पताल के बाहर सैकड़ों वाहनों के बेतरतीब ढंग से लगे होने पर एंबुलेंस सहित गंभीर मरीजों को हो रही परेशानी
पत्थलगांव। इन दिनों पत्थलगांव के सिविल अस्पताल के सामने बेतरतीब ढंग से खड़ी सैंकड़ों वाहनों के जमावड़ा लगे होने से अस्पताल की सुंदरता पर तो ग्रहण लग ही रहा है साथ साथ इमरजेंसी में आ रहे मरीजों एवं परिजनों को अंदर जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इतना ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों से गंभीर मरीजों को लेकर आ रही एंबुलेंस तक के खड़े करने के लिए यहां जगह नहीं मिल पा रही। दरअसल यहां मरीजों को हॉस्पिटल लेकर आने वाली निजी दोपहिया वाहनों को चालकों द्वारा अस्पताल के सामने अव्यवस्थित तरीके से खड़ी करने पर वाहनों का सड़कों तक जमा होने पर किसी दुर्घटना की संभावना बनी हुई है।
हालात ऐसे है कि किसी घायल मरीज को लेकर आने वाली एंबुलेंस के लिए उक्त स्थल पर न तो रास्ता मिल पाता और न खड़ी होने के लिए जगह। वहीं लापरवाही पूर्वक अस्पताल के बाहर सडक़ तक वाहनों के खड़े किए जाने से आए दिनों जाम तो लगता ही है इसके साथ ही मरीजों की जान खतरे में आ जाती है।
आज शनिवार को पत्थलगांव के अस्पताल में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली और बाहर बेतरतीब खड़े वाहन व्यवस्थाओ पर कई तरह के सवाल खड़े करते दिखे।
वहीं उक्त विषय को लेकर जब पत्थलगांव एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने कहा है कि व्यवस्था पर सुधार के लिए तत्काल निर्देश दिए जा रहे हैं, जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।