भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पारिवारिक विवाद के चलते एक जीजा ने अपने ही साले की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी वारदात को अंजाम देने के लिए करीब 40 किलोमीटर दूर से ससुराल पहुंचा था। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार यह मामला गुनगा थाना क्षेत्र का है। आरोपी अपनी पत्नी को साथ ले जाने के लिए ससुराल पहुंचा था, जहां पत्नी पिछले दो महीनों से मायके में रह रही थी। पत्नी के साथ जाने से इनकार करने पर आरोपी और ससुराल पक्ष के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर आरोपी ने साले पर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि आरोपी को शक था कि उसका साला पत्नी को उसके खिलाफ भड़का रहा है और इसी वजह से उसका घर टूटने की कगार पर है। इसी शक और गुस्से में आरोपी ने हत्या की साजिश रची और लंबा सफर तय कर ससुराल पहुंचा। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।