शादी की सालगिरह का जश्न बना मातम, भेड़ाघाट में नर्मदा में गिरने से महिला की मौत…

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक परिवार की खुशियां उस समय पल भर में मातम में बदल गईं, जब भेड़ाघाट में घूमने के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। शादी की सालगिरह मनाने आई एक महिला फोटो खिंचवाते समय फिसलकर नर्मदा नदी में गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह घटना भेड़ाघाट थाना क्षेत्र की है। मृतका की पहचान विजयनगर स्थित रामेश्वर कॉलोनी निवासी स्वाति गर्ग के रूप में हुई है। उनके पति आशीष गर्ग आयुध निर्माणी खमरिया में जूनियर वर्क्स मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।

जानकारी के अनुसार, आशीष गर्ग अपनी पत्नी स्वाति और 10 वर्षीय बेटी के साथ शादी की सालगिरह के अवसर पर न्यू भेड़ाघाट घूमने पहुंचे थे। परिवार धुआंधार जलप्रपात क्षेत्र में भ्रमण कर रहा था। इसी दौरान स्वाति गर्ग जलप्रपात के किनारे खड़े होकर तस्वीरें खिंचवा रही थीं, तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वे नर्मदा नदी में गिर पड़ीं।

कुछ समय बाद स्वर्गद्वारी के पास नदी में उनका शव तैरता हुआ मिला। सूचना मिलते ही भेड़ाघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस हादसे से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। भेड़ाघाट की संगमरमर की चट्टानें और धुआंधार जलप्रपात पर्यटकों को आकर्षित तो करते हैं, लेकिन नदी किनारे फोटो खिंचवाते समय थोड़ी सी असावधानी भी जानलेवा साबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *