कोरबा। तांत्रिक क्रिया के दौरान स्क्रैप कारोबारी समेत तीन लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गुरुवार को मुख्य तांत्रिक समेत तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शेष तीन संदिग्धों को भी पकड़ा गया। शुक्रवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।
घटना 10 दिसंबर देर रात बरबसपुर स्थित स्क्रैप यार्ड में हुई। बिलासपुर निवासी तांत्रिक राजेंद्र कुमार ने स्क्रैप कारोबारी अशरफ मेमन और उनके दो साथियों को लालच दिया था कि 5 लाख रुपये देकर तांत्रिक क्रिया करवाने पर वे 2.5 करोड़ रुपये कमा सकते हैं। इसी अंधविश्वास में तीनों ने पूजा आयोजित करवाई।
पूजा के दौरान तांत्रिक ने एक-एक कर तीनों को बंद कमरे में बुलाया, नींबू दिया और 15 से 30 मिनट तक बंद रखा। दरवाजा खोलने पर तीनों मृत पाए गए। 11 दिसंबर सुबह फार्महाउस में शव मिले थे। मृतकों में अशरफ मेमन, कोरबा का एक स्थानीय युवक और बिलासपुर का एक युवक शामिल है।
पुलिस को आशंका है कि जहर की खुराक देकर तीनों की हत्या की गई। मामले की गहन जांच जारी है।