CG NEWS: कांकेर में एक परिवार की घर वापसी, पारंपरिक रीति से हुआ स्वागत

कांकेर जिले की सरोना तहसील अंतर्गत ग्राम घोटियावाही में हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने वाले एक परिवार के 5 सदस्यों ने पुनः सनातन धर्म में घर वापसी की है। बताया गया कि करीब तीन वर्ष पहले परिवार को कथित तौर पर लालच और बहकावे में आकर ईसाई धर्म में शामिल किया गया था। समय के साथ परिवार ने अपने पूर्वजों की आस्था, परंपराओं और संस्कारों को याद करते हुए मूल धर्म में लौटने का निर्णय लिया।

घर वापसी के अवसर पर गांव में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्रामीणों और सर्व समाज के लोगों ने परिवार के सदस्यों के पैर धोकर, गंगा जल छिड़क कर, पगड़ी पहनाकर और लाल बंधन बांधकर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। ग्रामीणों का कहना है कि बीमारी के दौरान उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया गया था, लेकिन अपेक्षित लाभ न मिलने पर परिवार ने पुनर्विचार किया।

इस कार्यक्रम में सर्व समाज अध्यक्ष कमल किशोर कश्यप, सरपंच राजेन्द्र मरकाम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। वहीं, सर्व समाज ने 14 दिसंबर को कांकेर में मतांतरण के खिलाफ जागरूकता रैली निकालने की भी घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *