:रमेश गुप्ता:
दुर्ग। जामुल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम सुरडुंग नाला के पास जुआ खेल रहे 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग खुले स्थान पर रुपये लगाकर 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे हैं।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर दबिश दी, जहां से 91,500 रुपये नकद और 52 पत्ती ताश बरामद किए गए।

जिन आरोपियों को पकड़ा गया है, उनमें
शेखर देवांगन, रामा बघेल, संतोष शुक्ला, जितेंद्र साहनी, मुरली साहू, राजेश साहू और सत्यम साहू शामिल हैं।
पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक पुनीत राम सूर्यवंशी, आरक्षक तोषण चन्द्राकर, चंदन सिंह और आरक्षक चालक अतुल सिंह यादव का विशेष योगदान रहा।