:रमेश गुप्ता:
दुर्ग: जिले में फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 12 दिसंबर 2025 की सुबह व्यापक अभियान चलाया। विशेष गश्त के दौरान पुलिस ने कुल 66 वारंटियों को धर-दबोचा, जिनमें 26 स्थायी वारंटी और 40 गिरफ्तारी वारंटी शामिल हैं। सभी गिरफ्तार आरोपियों को फिंगरप्रिंट लिए जाने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
किस थाने में कितने वारंट तामील?
स्थायी वारंट
- थाना दुर्ग: 4
- पुरानी भिलाई, जामुल, स्मृति नगर, नंदिनी: 3-3
- सुपेला, भिलाई नगर, भिलाई भट्टी: 2-2
- कुम्हारी, वैशाली नगर, मोहन नगर, अमलेश्वर: 1-1

गिरफ्तारी वारंट
- थाना निवाई: 6
- छावनी, सुपेला: 5-5
- दुर्ग: 4
- मोहन नगर: 3
- खुर्सीपार, वैशाली नगर, स्मृति नगर, भिलाई भट्टी, रानीतराई, अमलेश्वर, अंडा: 2-2
- भिलाई नगर, पुलगांव, मचानदूर: 1-1

अभियान में पुलिस बल की बड़ी तैनाती
इस अभियान में जिले के सभी थानों और चौकियों के प्रभारी तथा उनकी टीमें शामिल रहीं। पूरे अभियान की राजपत्रित अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की गई, जिससे त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित हो सकी।

पुलिस का कहना है कि आगे भी फरार आरोपियों के खिलाफ इसी तरह की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।