बस्तर ओलिंपिक 2025 का भव्य आगाज़, मुख्यमंत्री बोले-‘सरकार हर कदम पर युवाओं के साथ’…

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में बस्तर ओलिंपिक 2025 की संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारंभ किया। सातों जिलों के खिलाड़ियों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि “आपका मुख्यमंत्री आपके समाज के बीच का है, आपका भाई है…आप आगे बढ़ें, सरकार हर कदम पर आपके साथ खड़ी है।”

उन्होंने कहा कि बस्तर में शांति, समरसता और विकास की नई धारा बह रही है और खेल आयोजन इस परिवर्तन को और मजबूत कर रहे हैं। इस वर्ष नुवा बाट के खिलाड़ियों सहित बड़ी संख्या में बेटियों की सहभागिता को मुख्यमंत्री ने बस्तर में महिला सशक्तिकरण की नई दिशा बताया। उन्होंने घोषणा की कि अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़, 2 करोड़ और 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा ने कहा कि बस्तर ओलिंपिक युवाओं को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। सरकार बस्तर के अंदरूनी इलाकों में खेल अधोसंरचना को और मजबूत करने के लिए कटिबद्ध है।

समारोह में वन मंत्री केदार कश्यप और पद्मश्री बॉक्सर मैरी कॉम भी मौजूद रहीं। संचालक खेल एवं युवा कल्याण तनुजा सलाम ने बताया कि संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में करीब 3,500 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस वर्ष कुल पंजीयन 3.92 लाख से अधिक पहुंचा है, जिनमें 2.27 लाख महिला प्रतिभागी हैं जो बस्तर में सकारात्मक बदलाव का प्रतीक है।

कार्यक्रम की शुरुआत मशाल प्रज्ज्वलन और धमाकेदार आतिशबाजी से हुई। मशाल सुकमा के खिलाड़ी विजय डोडी और नारायणपुर की सलोनी कवाची ने मुख्य प्रज्वलन स्थल तक पहुंचाई। हजारों दर्शकों की उपस्थिति में इस क्षण ने बस्तर की उभरती खेल प्रतिभाओं को नई पहचान दिलाई।

बस्तर ओलिंपिक का यह भव्य उद्घाटन क्षेत्र की खेल संस्कृति और युवाओं की ऊर्जा का प्रतीक बनकर सामने आया, जो राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच की ओर अग्रसर हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *