रायपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज दोपहर 1 बजे नवीन विधानसभा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान वे 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक होने वाले आगामी शीतकालीन सत्र को लेकर विस्तृत चर्चा करेंगे।


जानकारी के अनुसार, प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. सिंह सत्र के दौरान लगाए जाने वाले प्रश्नों के आंकड़ों, सदन की कार्यवाही और तैयारी के बारे में जानकारी साझा करेंगे। इसके साथ ही वे छत्तीसगढ़ विकास यात्रा विजन @2047 पर भी अपनी बात रखेंगे।
नवीन विधानसभा भवन में शामिल आधुनिक तकनीकों और संसदीय व्यवस्था से जुड़े नए प्रावधानों पर भी वे मीडिया को अवगत कराएंगे। इसके अतिरिक्त, डॉ. रमन सिंह छत्तीसगढ़ विधानसभा के इतिहास, उसकी विशिष्टताओं और विकास यात्रा पर भी विचार रखेंगे।