कवर्धा। कबीरधाम जिले में स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा शिक्षा को नई दिशा देने के लिए मेडिकल कॉलेज कबीरधाम की स्थापना होने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 12 दिसंबर को अपने कवर्धा प्रवास के दौरान ग्राम घोटिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूजित शिला का शिलान्यास एवं भूमिपूजन करेंगे।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से कॉलेज के निर्माण हेतु 40 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। परियोजना के लिए 306 करोड़ रुपये से अधिक की मंजूरी भी प्रदान की गई है। कॉलेज अत्याधुनिक सुविधाओं और राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज शुरू होने के बाद जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार होगा। गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए अब दूर शहरों पर निर्भरता कम होगी और विशेषज्ञ डॉक्टरों व सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं की उपलब्धता बढ़ेगी।


उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज से युवाओं को चिकित्सा शिक्षा और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। निर्माण और संचालन दोनों चरणों में स्थानीय लोगों के लिए रोजगार सृजित होगा, जिससे जिले की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। भूमिपूजन को लेकर जिले में उत्साह का माहौल है, और लोगों में उम्मीद है कि यह परियोजना कबीरधाम को स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में नई पहचान दिलाएगी।