कोरबा। ऊर्जा नगरी कोरबा में डांसर सपना चौधरी के शो के दौरान हुए हंगामे के बाद अब मामला एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। सपना चौधरी की ओर से पहले ही पुलिस में FIR दर्ज करवाई जा चुकी है, वहीं अब जश्न रिसॉर्ट, कोरबा के संचालक को फॉनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड (PPL) की ओर से 50 लाख रुपये क्षतिपूर्ति का कानूनी नोटिस भेजा गया है। यह कार्रवाई कॉपीराइट नियमों के उल्लंघन से जुड़ी बताई गई है।

नोटिस जारी करने की पृष्ठभूमि क्या है?
पीपीएल का आरोप है कि किसी भी कॉपीराइटेड गाने को बजाने के लिए वैध लाइसेंस लेना अनिवार्य होता है। “सपना चौधरी म्यूजिकल इवेंट” जो 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित होना था, उससे पहले ही रिसॉर्ट को 6 अक्टूबर को Apprehension Notice और 10 नवंबर को Final Legal Notice भेजकर सावधान कर दिया गया था। इसके बावजूद कार्यक्रम स्थल पर बिना अनुमति म्यूजिक प्ले किया गया, जिसे कंपनी ने कानून का स्पष्ट उल्लंघन माना है।

रिसॉर्ट संचालक को जिम्मेदार ठहराया गया
सपना चौधरी के कानूनी प्रतिनिधि के माध्यम से भेजे गए इस नोटिस में कहा गया है कि जश्न रिसॉर्ट के पार्टनर और संचालनकर्ता होने के नाते संचालक सीधे तौर पर इस अवैध उपयोग के लिए उत्तरदायी हैं। कॉपीराइट अधिनियम के अनुसार, यदि कोई स्थल प्रबंधन अपने परिसर को बिना लाइसेंस संगीत के उपयोग के लिए उपलब्ध कराता है, तो वह उल्लंघन का सहभागी माना जाता है। पीपीएल ने यह भी स्पष्ट किया है कि उनकी वेबसाइट पर करोड़ों गानों का रजिस्टर्ड डेटा मौजूद है और उसका लाइसेंस लेना आवश्यक है।
50 लाख रुपये क्षतिपूर्ति की मांग
नोटिस में रिसॉर्ट प्रबंधन से यह कहा गया है कि पिछले कथित कॉपीराइट उल्लंघन के चलते 50 लाख रुपये हर्जाने के रूप में अदा किए जाएं तथा जरूरी लाइसेंस शुल्क भी जमा किया जाए। साथ ही यह चेतावनी भी दी गई है कि भविष्य में किसी भी कार्यक्रम में पीपीएल के संगीत ट्रैक बिना लाइसेंस चलाए गए तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


अदालत के फैसलों का हवाला
कंपनी ने अपने री-ज्वाइंडर में बॉम्बे हाई कोर्ट के उन आदेशों पर भी जोर दिया है, जिनमें स्पष्ट किया गया है कि बिना लाइसेंस संगीत बजाना पूरी तरह अवैध है। कोर्ट के अनुसार, आयोजकों के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल का प्रबंधन भी उल्लंघन का आरोपी माना जाएगा।
हंगामे के दौरान रिसॉर्ट प्रबंधन ने दी थी सहायता
गौरतलब है कि कार्यक्रम के दौरान भारी अफरा-तफरी मच गई थी जिसके चलते शो को बीच में ही रोकना पड़ा। सपना चौधरी ने एसपी को दिए लिखित बयान में कहा था कि रात करीब 12.30 से 1 बजे के बीच कुछ लोगों ने उनके कमरे का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, धमकियाँ दीं और उनकी टीम के साथ मारपीट की। भीड़ को उकसाकर स्थिति को और बिगाड़ा गया। सपना के अनुसार, यदि रिसॉर्ट मालिक करणदीप और पुलिस समय पर हस्तक्षेप नहीं करते, तो गंभीर घटना हो सकती थी। इस मामले में आयोजक अमित नवरंगलाल, अनिल द्विवेदी, युगल शर्मा और सुजल अग्रवाल के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला पंजीबद्ध किया गया है।