रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के परिणाम आधिकारिक रूप से जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार अब ट्रेड टेस्ट तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के परिणाम सीजी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर देख सकते हैं। यह घोषणा लिखित परीक्षा, पीईटी, ट्रेड टेस्ट, चिकित्सा परीक्षण तथा दस्तावेज सत्यापन जैसे सभी चरणों के सफलतापूर्वक पूर्ण होने के बाद की गई है।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (सीजी व्यापम) ने कांस्टेबल (ड्राइवर) तथा कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया था। लिखित परीक्षा तथा पीईटी में सफल उम्मीदवारों ने निर्धारित केंद्रों पर ट्रेड टेस्ट दिया था। अब ट्रेड टेस्ट में शामिल अभ्यर्थियों के परिणाम जारी हो चुके हैं, जिसमें उनके स्कोरकार्ड तथा समग्र प्रदर्शन की जानकारी उपलब्ध है।
परिणाम में लिखित परीक्षा के अंक, पीईटी प्रदर्शन, ट्रेड टेस्ट के अंक तथा समग्र रैंकिंग शामिल हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे मेडिकल परीक्षण तथा दस्तावेज सत्यापन जैसे आगे के चरणों की तिथियों के लिए नियमित रूप से सीजी पुलिस तथा सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइटों की जांच करते रहें।