रायपुर। राजधानी रायपुर में मंगलवार की सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और इसके तुरंत बाद खुद भी रेलवे ट्रैक पर कूदकर आत्महत्या कर ली। पत्नी का शव घर के सोफे पर पड़ा मिला, जबकि पति का क्षत-विक्षत शव रेलवे पटरी के पास बरामद हुआ। घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र की है।


मृत महिला की पहचान रेखा गुप्ता और उसके पति की पहचान राजेंद्र गुप्ता के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे और रायपुर के चंडी नगर में किराए के मकान में रह रहे थे। राजेंद्र वेल्डिंग का काम करता था। उसकी जेब से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है।

मंगलवार सुबह दोनों घर में ही मौजूद थे। रेखा गुप्ता सोफे पर बैठी थी, तभी किसी बात को लेकर पति राजेंद्र गुप्ता आपे से बाहर हो गया और उसने पत्नी का गला घोंट दिया। वारदात के बाद वह घर से निकलकर सीधे लाभांडी क्षेत्र की रेलवे लाइन पर पहुंचा और ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सिविल लाइन सीएसपी रमाकांत साहू सहित तेलीबांधा और खम्हारडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची।


पुलिस जब राजेंद्र के पास से बरामद सुसाइड नोट की जांच कर रही थी, तभी उसमें लिखा मिला कि वह अपनी पत्नी और बच्चों से बेहद प्यार करता है और उनके बिना जीवन जीना संभव नहीं है। नोट में उसने अपने दोनों बच्चों की जिम्मेदारी परिजनों को सौंपने की बात भी लिखी थी।
इसके बाद पुलिस टीम जब उनके चंडी नगर स्थित घर पहुंची, तो वहां रेखा गुप्ता का शव सोफे पर पड़ा मिला। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। परिजन बिहार से रायपुर पहुंचने के बाद दंपती का अंतिम संस्कार करेंगे।
खम्हारडीह थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या और आत्महत्या के पीछे की वास्तविक वजह अभी स्पष्ट नहीं है। पति-पत्नी के बीच किसी विवाद की संभावना, या किसी अन्य वजह की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस परिजनों और परिचितों से पूछताछ कर पूरे मामले को जोड़ने की कोशिश कर रही है।