:संजय सोनी:
भानुप्रतापपुर: शासकीय महर्षि वाल्मीकि स्नातकोत्तर महाविद्यालय,
भानुप्रतापपुर की दो होनहार बालिका खिलाड़ियों ने जिले और
महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है।
उच्च शिक्षा विभाग एवं शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के आधार पर कुमारी देविका एवं कुमारी दिव्या का चयन AIU द्वारा आयोजित अंतर विश्वविद्यालय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता सत्र 2025–26 के लिए हुआ है।

यह प्रतियोगिता 11 दिसंबर से 15 दिसंबर 2025 तक गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर में आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर के विश्वविद्यालयों की श्रेष्ठ टीमें सहभागिता करेंगी।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन की तैयारी हेतु शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर द्वारा जगदलपुर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में दोनों खिलाड़ी नियमित अभ्यास कर अपने खेल कौशल को निखार रही हैं।
महाविद्यालय की इन बेटियों की उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रश्मि सिंह सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दोनों खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं सफल भविष्य की कामना की है। महाविद्यालय परिवार को विश्वास है कि कुमारी देविका एवं कुमारी दिव्या अपने बेहतरीन खेल से विश्वविद्यालय, जिले एवं राज्य का नाम रोशन करेंगी।