खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा इलाके में भाजपा विधायक कंचन तनवे के बेटे की कार से एक बाइक सवार को टक्कर लग गई। हादसे में घायल हुए युवक कलीम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। घायल का हाल जानने खुद विधायक कंचन तनवे अपने पति मुकेश तनवे के साथ अस्पताल पहुंचीं और कलीम से बातचीत कर उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि घायल की सभी मेडिकल रिपोर्ट सामान्य हैं। विधायक ने डॉक्टरों से बेहतर उपचार जारी रखने को कहा। मीडिया से चर्चा में कंचन तनवे ने बताया कि उनका बेटा घर से शो-रूम की तरफ निकला था। उसे गाड़ी की सर्विसिंग करवानी थी, लेकिन रास्ते में यह दुर्घटना हो गई। उन्होंने कहा, “ईश्वर की कृपा से बड़ा नुकसान नहीं हुआ। कल जब मुझे हादसे का पता चला तब मैं बाहर थी, आज विशेष रूप से अस्पताल पहुंची हूँ। घायल को मामूली चोटें आई हैं और सभी रिपोर्ट सामान्य हैं। मेरा बेटा भी सुरक्षित है।”
कार में विधायक का बेटा लक्की तनवे मौजूद था
जानकारी के अनुसार शनिवार रात पंधाना रोड स्थित सब्जी मंडी के पास यह हादसा हुआ। ‘विधायक’ लिखी कार से टक्कर लगने के बाद बाइक सवार कलीम के पैर में चोट आई थी। उसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है। उस समय कार में खंडवा विधायक का बेटा लक्की तनवे भी मौजूद था।