:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली : कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटसेन्द्री में स्व . जयदेव सतपथी स्मृति अंतर शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के दौरान खेल प्रतियोगिता के साथ साथ भूतपूर्व छात्र मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता का उद्घाटन श्रीमती मोंगरा किशन पटेल ( अध्यक्ष जिला जनपद महासमुंद ) व अनेक जनपद सदस्यों की उपस्थिति में किया गया । संध्या समापन समारोह में विधायक चातुरी नंद की अध्यक्षता , लक्ष्मी हरिश्चंद्र पटेल (अध्यक्ष जनपद पंचायत ) व विद्याभूषण सतपथी ( मंत्री फुलझर सेवा समिति ) के आतिथ्य में संपन्न हुआ ।

इस अवसर पर देश के राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी व विशिष्ट सेवा से जुड़े रहे विभूतियां शामिल हुवे । क्रीड़ा प्रतियोगिता के साथ ही भूतपूर्व छात्रों का मिलन समारोह भी आयोजित किया गया था ।
इस आयोजित कार्यक्रम में 1990-91बैच में अध्ययनरत छात्र गणेश राम पटेल ,राजेश पटेल, हृषीकेश नायक ,जितेन्द्र रावल ,रामलाल पटेल, कृष्णचंद्र पटेल ,शिवप्रसाद ,रामलखन ,कालेनदृ, दीपक पटेल ,अमृत चरण के साथ ही अनेक छात्रों से इन विशेष अतिथियों से परिचय कराया गया । साथ ही सभी पूर्व छात्रों को बैच, तिलक एवं मुंह मीठा कराकर स्वागत किया गया। सभी मित्र विद्यालय पहुंच कर अपने बिताएं दिनों को याद कर बहुत प्रफुल्लित हुए तथा अपने गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस कार्यक्रम में पधारे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी राजेश चौहान, अंतर्राष्ट्रीय महिला हाकी खिलाड़ी नीता डुमरे, ओलिंपिक मुक्केबाज राजेन्द्र प्रसाद, बाडी बिल्डर कृष्णा साहू , बीरेन्द्र सतपथी (पूर्व पुलिस प्रशासनिक अधिकारी संरक्षक), आसिफ अली (अंतर्राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टर, स्ट्रॉगमेन ऑफ छ.ग.) ,नष्कर टंडन (अंतर्राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टर, जज) ,
विनोद नायर (अंतर्राष्ट्रीय व्हालीबाल रेफरी, वीर हनुमान एवार्डी), जगन्नाथ यादव (अंतर्राष्ट्रीय पहलवान, एशिया पदक विजेता) ,सुश्री संतोषी मांझी (पॉवर लिफ्टर कॉमनवेल्थ गेम पदक विजेता),श्रीयुत श्रीकांत (अंतर्राष्ट्रीय पंजा कुश्ती एवं रस्साकसी कप्तान),

आदित्य रावत (अंतर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर) , मानस कामड़े (छ.ग. श्री अंतर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर) ,आयुष पाढ़ी (बॉडी बिल्डर मि.छ.ग. 2025 जूनियर नं.1),
स्नेहा डहरिया (राष्ट्रीय खिलाड़ी तैराकी), चित्रकुमार पटेल (पूर्व राष्ट्रीय व्हालीबाल खिलाड़ी), तुषार पटेल (U-19 व्हालीबाल कप्तान छ.ग.) ,
बृजेश सतपथी (राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी संयोजक) तथा सचिन गुमाश्ता (पुलिस अधिकारी राष्ट्रीय व्हालीबाल खिलाड़ी ) उपस्थित थे ।