भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने आखिरकार संगीतकार पलाश मुछाल के साथ उनकी शादी टलने पर चल रही चर्चाओं पर चुप्पी तोड़ दी है। लंबे समय से चली आ रही अटकलों के बीच मंधाना ने रविवार को इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए पुष्टि की कि उनकी शादी रद्द कर दी गई है।
बता दें कि दोनों की शादी 23 नवंबर को होनी थी, लेकिन उसी दिन अचानक इसे टाल दिया गया था। इसके बाद दोनों परिवारों की चुप्पी से अफवाहों का दौर तेज हो गया था।
“शादी रद्द कर दी गई है, परिवारों की निजता का सम्मान करें” – मंधाना
अपने बयान में स्मृति मंधाना ने लिखा:
“पिछले कुछ सप्ताह से मेरे निजी जीवन को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं। मैं बहुत निजी इंसान हूं, लेकिन स्पष्ट करना चाहती हूं कि शादी रद्द कर दी गई है। मैं चाहती हूं कि इस मामले को यहीं समाप्त किया जाए। आप सभी से अनुरोध है कि दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें।”
मंधाना ने आगे लिखा:
“मेरे लिए जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य हमेशा अपने देश का प्रतिनिधित्व करना रहा है। मैं भारत के लिए लंबे समय तक खेलना चाहती हूं और ट्रॉफियां जीतना चाहती हूं। आपका समर्थन हमेशा मेरे लिए खास रहा है। अब आगे बढ़ने का समय है।”

पलाश मुछाल का बयान: “मैं निजी रिश्तों से दूर रहने का फैसला कर रहा हूं”
मंधाना के बयान के कुछ देर बाद पलाश मुछाल ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा:
“मैंने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने और निजी रिश्तों से दूरी बनाए रखने का फैसला किया है। मेरे लिए यह देखना कठिन है कि लोग सबसे पवित्र रिश्तों पर आधारित अफवाहों पर इतनी आसानी से विश्वास कर लेते हैं।”
पलाश ने यह भी चेतावनी दी कि उनकी टीम झूठी और अपमानजनक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कड़े कानूनी कदम उठाएगी।

शादी अचानक क्यों टली थी?
शादी के दिन मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। इसके बाद घोषणा की गई कि शादी अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है। अगले ही दिन पलाश भी बीमार पड़ गए थे।
इसी दौरान सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें फैलने लगीं। अब स्मृति मंधाना ने स्पष्ट कर दिया है कि शादी आधिकारिक रूप से रद्द कर दी गई है।