छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश बॉर्डर पर सक्रिय 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, हार्डकोर नक्सली कबीर भी शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सरहद पर सक्रिय 11 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ते हुए मध्यप्रदेश पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, ये सभी नक्सली आज मुख्यमंत्री के समक्ष आधिकारिक रूप से सरेंडर करेंगे। आत्मसमर्पण करने वालों में MMC जोन के केबी डिवीजन का हार्डकोर नक्सली कबीर भी शामिल है, जो बस्तर के सुकमा जिले का निवासी है।

जानकारी के मुताबिक, 6 दिसंबर की रात कान्हा-भोरमदेव डिवीजन कमेटी के नक्सली कबीर समेत 11 माओवादी IG के पास पहुंचे और अपने हथियार डाल दिए। बताया जा रहा है कि ये नक्सली एक फॉरेस्ट गार्ड की मदद से जंगल से बाहर निकले थे। इनके सरेंडर के बाद MMC जोन का केबी डिवीजन लगभग समाप्त माना जा रहा है।

कबीर लंबे समय से मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा क्षेत्रों में सक्रिय रहा है और तीनों राज्यों में मोस्ट वांटेड सूची में शामिल है। सीमा क्षेत्र में हुई कई नक्सली घटनाओं में उसकी संलिप्तता बताई जाती है। कबीर के अलावा राकेश, समर उर्फ राजू आत्राम, लालसू, शिल्पा, जयशीला, जरीना, सोनी, जानकी और विक्रम नाम के नक्सलियों ने भी आत्मसमर्पण किया है। हालांकि इस संबंध में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *