:रामनारायण गौतम:
सक्ती: कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिला सभाकक्ष में धान खरीदी कार्य हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में धान उपार्जन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई. उपार्जन केंद्रों में किसानों से सुव्यवस्थित और निष्पक्ष रूप से धान खरीदी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी उपार्जन केंद्रों में शांतिपूर्ण तरीके से धान खरीदी की जाए। उन्होंने छोटे और सीमांत किसानों की फसल खरीदी को प्राथमिकता देते हुए धान खरीदी करने कहा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में कोचियों और बिचौलियों का धान स्वीकार न किया जाए तथा धान की स्टैकिंग व्यवस्थित ढंग से की जाए।

कलेक्टर ने कहा कि किसी भी धान खरीदी केंद्र पर किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही या संलिप्तता पाई जाती है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में सतर्क एप की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा, अपर कलेक्टर के.एस. पैकरा, जिला खाद्य अधिकारी, सहकारिता अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।