हाईवे पर टोल प्लाज़ा पर लगने वाली लंबी कतारों और इंतजार से
जल्द ही देशवासियों को राहत मिलने वाली है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री
नितिन गडकरी ने लोकसभा में ऐलान किया कि अगले साल से
देशभर के सभी टोल बूथ हटाए जाएंगे। सरकार उनकी जगह
एक उन्नत इलेक्ट्रॉनिक टोलिंग सिस्टम लागू करने जा रही है,
जिसमें गाड़ी को रोके बिना ही टोल अपने आप कट जाएगा।
इस बदलाव के बाद यात्रियों का कीमती समय बचेगा, हाईवे पर जाम कम होगा और ईंधन की खपत भी घटेगी।
सरकार जिस इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को लागू करने जा रही है, वह यात्रा को पूरी तरह ‘स्मूथ’ और बिना रुकावट के बना देगा। नई तकनीक गाड़ी की पहचान स्वचालित रूप से करेगी और यात्रा के दौरान टोल तुरंत डेबिट हो जाएगा।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी ने बताया कि देश के 10 स्थानों पर नए सिस्टम की परीक्षण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और परिणाम बेहद संतोषजनक रहे हैं। इसके आधार पर इसे अब देशभर में लागू किया जाएगा।
सरकार के अनुसार, मौजूदा टोल सिस्टम कई समस्याएं पैदा कर रहा था—
- लंबी-लंबी लाइनें
- गाड़ियों का बार-बार रुकना
- ईंधन की बर्बादी
- यातायात जाम
- समय की भारी खपत
इन्हीं दिक्कतों को दूर करने के लिए नया इलेक्ट्रॉनिक टोलिंग मॉडल लाया जा रहा है, जिससे यात्रा तेज, आसान और पूरी तरह झंझट-रहित हो जाएगी।
इस नए सिस्टम के लागू होने के बाद देशभर के यात्रियों को हाईवे पर टोल प्लाज़ा पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सरकार का दावा है कि इससे न केवल ट्रैफिक सुगम होगा बल्कि आधुनिक तकनीक आधारित रोड नेटवर्क को भी बढ़ावा मिलेगा।