रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर कड़ाके की ठंड और शीतलहर का दौर शुरू हो गया है। आमजन को ठंड से राहत और त्वरित सुरक्षा प्रदान करने के लिए रायपुर नगर निगम ने शहर के दो दर्जन से अधिक प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की है।
नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारियों के माध्यम से महादेवघाट रायपुरा, महोबा बाजार, चंगोराभाठा बाजार, ब्रह्मदेईपारा खमतराई, जयस्तंभ चौक के पास, कलेक्टर कार्यालय एवं डॉ. बीआर अम्बेडकर चौक के पास, नेताजी सुभाष स्टेडियम, मोतीबाग, डंगनिया पानी टंकी स्कूल के समीप, शंकरनगर चौपाटी, तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव तथा अंतरराज्यीय बस स्टैंड भाठागांव में अलाव की नियमित व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा जोन-9 कार्यालय परिसर के निकट मोवा तथा शहर के अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर भी अलाव जलाए जा रहे हैं। शीतलहर की पूरी अवधि तक आम नागरिकों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सभी जोन कार्यालयों के माध्यम से प्रतिदिन इन स्थानों पर अलाव जलाने का कार्य जारी रहेगा।